Wednesday 29 August 2012

मीठे मीठे जोक्स

एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर आये.

वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था.

आज राजू स्कूल से घर देर से आया था... पापा ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?"

"आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी" राजू ने जवाब दिया...

रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया.

पापा हंसकर बोले, "ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ... कहाँ गए थे?"

"में फिल्म देखने गया था" राजू बोला

"कौन सी फिल्म?" पापा ने कड़ककर पूछा

"हनुमान"
चटाक... अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा.

"कौन सी फिल्म?" पापा ने फिर पूछा

"कातिल जवानी."

पापा ग़ुस्से में बोले "शर्म आनी चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था."

चटाक... रोबोट ने एक चांटा मारा... इस बार पापा के गाल पर.

यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली "आख़िर तुम्हारा बेटा है ना... झूठ तो बोलेगा ही"

अब मम्मी की बारी थी... चटाक... 



लड़का: चलो किसी वीरान जगह चलते हैं!
लडकी: तुम ऐसी-वैसी हरकत तो नही करोगे?
लड़का: बिल्कुल नही!
लडकी: तो फिर रहने दो...


रावण को अदालत में गीता पर हाथ रखना को कहा गया. उसने मना कर दिया
बोला: सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी! अब गीता... नहीं...


अगर आप बस पे चढे...
या फिर बस आप पे चढे...
दोनो मर्तबा टिकिट आपका ही काटता है


एक औरत दुसरी से: जब तेरा तलाक हुवा था तब तो एक ही बच्चा था
और अब ३ कैसे?
दुसरी बोली: वो कभी कभी माफ़ी मँगाने आ जाते थे...


तुम्हारी गर्ल फ्रेंड का एसएमएस मिला है,
कहती है कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाना को,
इक्कीसवी सदी है बम से उड़ा दो साले को.



एक महल बनाने के लिए हज़ारो मजदूर लगते है...
लाखो सैनिक देश की रक्षा के लिए,
पर सिर्फ एक औरत घर को खुशहाल बनाने के लिए!
आईये धन्यवाद दे... कामवाली को


लड़का: तुम गाना बहुत अच्छा गाती हो.
लडकी: नहीं, में तो सिर्फ बाथरूम सिंगर हूँ.
लड़का: तो बुलाओ ना कभी, महफिल जमाते हैं.


बॉस ग़ुस्से में: तुमने कभी उल्लू देखा है?
कर्मचारी (सर झुकाते हुए): नहीं सर .
बॉस: नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो.




वो बोले "महफिल में कहीँ हमारे जूते खो गए अब हम घर कैसे जायेगे",
हमने कहा "आप शायरी शुरू कर दीजिए इतने आयेगे की फिर गिन नही पायेंगे"


एक नया जोड़ा शादी के बाद आशीर्वाद लेने के लिए नेता के पास गया.
नेता बोला "हम आशीर्वाद नही देते... सिर्फ उदघाटन ही करते हैं"

टैक्सी ड्राइवर मारवाड़ी पस्सेंजर से : "सर गाडी के ब्रेक फेल हो गए है अब क्या करु.?"
मारवाड़ी : "हरामखोर, पहले मीटर बंद कर..."



शादी के बाद...

अभी शादी का पहला ही साल था,
ख़ुशी के मारे मेरा बुरा हाल था,
खुशियाँ कुछ यूं उमड़ रहीं थी,
की संभाले नही संभल रही थी..

सुबह सुबह मैडम का चाय ले कर आना
थोडा शरमाते हुये हमें नींद से जगाना,
वो प्यार भरा हाथ हमारे बालों में फिरना,
मुस्कुराते हुये कहना की...

डार्लिंग चाय तो पी लो,
जल्दी से रेडी हो जाओ,
आप को ऑफिस भी है जाना...

घरवाली भगवान का रुप ले कर आयी थी,
दिल और दिमाग पर पूरी तरह छाई थी,
सांस भी लेते थे तो नाम उसी का होता था,
इक पल भी दूर जीना दुश्वार होता था...


शादी के 5 साल बाद

सुबह सुबह मैडम का चाय ले कर आना,
टेबल पर रख कर जोर से चिल्लाना,
आज ऑफिस जाओ तो मुन्ना को
स्कूल छोड़ते हुए जाना...

सुनो एक बार फिर वोही आवाज आयी,
क्या बात है अभी तक छोड़ी नही चारपाई,
अगर मुन्ना लेट हो गया तो देख लेना,
मुन्ना की टीचर्स को फिर खुद ही संभाल लेना...

ना जाने घरवाली कैसा रुप ले कर आयी थी,
दिल और दिमाग पर काली घटा छाई थी,
सांस भी लेते हैं तो उन्ही का ख़याल होता है,
अब हर समय जेहन में एक ही सवाल होता है...

क्या कभी वो दिन लौट के आएंगे,
हम एक बार फिर कुंवारे हो जायेंगे.... ...! 

       बचाओ 

डूबते हुए आदमी ने
पुल पर चलते हुए आदमी को
आवाज़ लगायी "बचाओ बचाओ"
पुल पर चलते आदमी ने नीचे
रस्सी फेंकी और कहा आओ...

नदी में डूबता हुआ आदमी
रस्सी नही पकड़ पा रहा था
रह रह कर चिल्ला रहा था
मैं मरना नही चाहता
जिन्दगी बड़ी महंगी है
कल ही तो मेरी एक MNC में नौकरी लगी है....
इतना सुनते ही पुल पर चलते
आदमी ने अपनी रस्सी खींच ली
और भागते भागते वो MNC गया
उसने वहाँ के HR को बताया की
अभी अभी एक आदमी डूबकर मर गया है
और इस तरह आपकी कंपनी में
एक जगह खाली कर गया है...
में बेरोजगार हूँ मुझे ले लो...
HR बोली दोस्त तुमने देर कर दी,
अब से कुछ देर पहले
हमने उस आदमी को लगाया है
जो उससे धक्का दे कर
तुमसे पहले यहाँ आया है !!! 


Sunday 26 August 2012

Double Meaning

99 Saal Ka Ek Buddha Medical Store Gaya Aur Bola….
Bhai Takat(Double Meaning Andaaz Main) Ki Goli Dena….Aur Yeh Bhi Batao Leni Kaise hai?
Shopkeeper Ne Buddhey Ko Uppar Se Niche Tak Dekha Aur Bola ” Baba Tulsi Aur Gangajal Ke Saath Le Lena ”
————
Girl Updated Her Facebook Status To
“Hurray, I Hav Got My Period”
50 “Likes” By Guys
20 Commented “Thank God”
————
Sales Target & Pressure In Insurance Companies
Company ka sales executive toilet gaya,
Andar jaakar jor lagana shuru kiya,
Wall pe notice laga tha….
ITNA JOR Sales Pe Deta Toh TARGET Pura Ho Jaata
--------------

Party Main, Pappu Ne Ladki Se poocha: Tusi Dance Karoge?
Ladki Khadi Hokar: Haan
Funny Pappu (In Full Double Meaning Way): To Main Ye Kursi Le Leta Hoon..


 
 

Aapne Suna Hoga Ki Maa Baap Ke Karmo Ka Fal Baccho Ko Bhugatna Padta Hai, Par Kya Aapko Pata Hai Ki Kabhi Kabhi Maa Baap Ke Karmo Ka Fal Unke Daamado Ko Bhi Bhugatna Padta Hai…
 
 
 
 


Ek Shaadishuda Aadmi Mandir Mein Bhagwan Se Poochta Hai, Hey Prabhu ! Tune Bachpan Diya Use Cheen Liya, Aish Aaram Diya Use Bhi Cheen Liya, Paisa Diya Wo Bhi Barbad Ho Gaya, Aur Ab Yeh Biwi Di, Use Dekar Hee Bhul Gaya..
 


Height Of Kanjoosi Ek Kanjoos Hath Ko Chaku Se Kaat Raha Tha.. Biwi: Yeh Kya Kar Rahey Ho Aap? Kanjoos: Tension Na Le, Dettol Ki Bottle Foot Gayi Hai, Aise He Bekaar Jaayegi… Le Aa Teri Bhi Ungali Kaat Deta Hoon


Double Meaning
Puran Hindi Kahawat Hai Ki Aurat Ke Hath Mein Barkat Hoti Hai,
Bilkul Sahi Baat Hai!
Jaise Aurat Ke Hath Mein 2 Inch Ki Cheez Pakra Do Toh
6 Inch Ki Kar Deti Hai
Jaise..
.
.
.
.
.
“Chapaati”
Think Positive Ok !!

Double Meaning Talk
Beautiful girl to ricksha wala:
Bhai Jaayega Na ?
Riksha Wala : Zaroor Jaye ga, abhi abhi to Oil lga kar khara kiya hai
.
.
Girl : Toh phir Ghuma kar peechay le loo


Double Meaning With Teacher

Teacher says,
.
Agar apna character accha karna chahte ho to apni har teacher ko
Maa Samjho
.
.
.
.
.
Student :
Per teacher isse hamare papa ka character kharab hoga.

Funny Joke
Sab Kehte Hain K 9 Maheeno Main ho Jata hai,
Par Ab to 10 wa Maheena Start ho Gaya hai,
.
Aakhir Ye Kab hoga?
.
.
.
.
.
Yeh Increment

फिर इंसान से पशु ???

मंत्री अथवा गुरू किसे बनायें

जिसमें सत्‍य को सत्‍य एवं असत्‍य को असत्‍य कहने का साहस हो, जो चाटुकारिता में नहीं बल्कि राज्‍यहित में विश्‍वास रखता हो, जो मान अपमान से परे हो, जिसे धन का लोभ न हो, जो कंचन व कामिनी से अप्रभावित रहे उसी व्‍यक्ति को राजा को अपना मंत्री अथवा गुरू नियुक्‍त करना चाहिये - चाणक्‍य नीति


श्रेष्‍ठत्‍व प्राप्‍त करने के उपाय

अच्‍छा वक्‍ता बनना है तो अच्‍छे श्रोता बनो, अच्‍छा लेखक बनना है तो अच्‍छे पाठक बनो, अच्‍छा गुरू बनना है तो अच्‍छे शिष्‍य बनो, अच्‍छा राजा बनना है तो अच्‍छा नागरिक बनो अच्‍छा स्‍वामी बनना है तो अच्‍छे नौकर बनो - संकलित

विषय पर जानकारी कितनी

कई विषयों के बारे में थोडा थोडा ज्ञान होने से बेहतर है कि केवल कुछ या केवल एक विषय में ही मनुष्य निपुण यानि निष्णात हो ! तात्पर्य यह कि बहुत विषयों के कुछ कुछ ज्ञान से केवल कुछ विषय का पूरा ज्ञान होना अच्छा है !


उत्‍तम वाणी, सत्‍य वचन, धीर गंभीर मृदु वाक्‍य 

मनुष्‍य को सदा उत्‍तम वाणी अर्थात श्रेष्‍ठ लहजे में बात करना चाहिये, और सत्‍य वचन बोलना चाहिये, संयमित बोलना, मितभाषी होना अर्थात कम बोलने वाला मनुष्‍य सदा सर्वत्र सम्‍मानित व सुपूज्‍य होता है । कारण यह कि प्रत्‍येक मनुष्‍य के पास सत्‍य का कोष (कोटा) सीमित ही होता है और शुरू में इस कोष (कोटा) के बने रहने तक वह सत्‍य बोलता ही है, किन्‍तु अधिक बोलने वाले मनुष्‍य सत्‍य का संचित कोष समाप्‍त हो जाने के बाद भी बोलते रहते हैं, तो कुछ न सूझने पर झूठ बोलना शुरू कर देते हैं, जिससे वे विसंगतियों और उपहास के पात्र होकर अपमानित व निन्‍दनीय हो अलोकप्रिय हो जाते हैं । अत: वहीं तक बोलना जारी रखो जहॉं तक सत्‍य का संचित कोष आपके पास है । धीर गंभीर और मृदु (मधुर ) वाक्‍य बोलना एक कला है जो संस्‍कारों से और अभ्‍यास से स्‍वत: आती है ।  

उपयोगी बनो, समय का सदुपयोग करो

''चिल्‍ला कर और झल्‍ला कर बातें करना, बिना सलाह मांगे सलाह देना, किसी की मजबूरी में अपनी अहमियत दर्शाना और सिद्ध करना, ये कार्य दुनियां का सबसे कमजोर और असहाय व्‍यक्ति करता है, जो खुद को ताकतवर समझता है और जीवन भर बेवकूफ बनता है, घृणा का पात्र बन कर दर दर की ठोकरें खाता है ।''   
''जो समय को नष्‍ट करता है, समय भी उसे नष्‍ट कर देता है''''समय का हनन करने वाले व्‍यक्ति का चित्‍त सदा उद्विग्‍न रहता है, और वह असहाय तथा भ्रमित होकर यूं ही भटकता रहता है''

बेवकूफों और अन्‍धों के लिये शास्‍त्र और दर्पण क्‍या कर सकते हैं

यस्‍य नास्ति स्‍वयं प्रज्ञा शास्‍त्रं तस्‍य करांति किं
लोचनाभ्‍यां विहीनस्‍य दर्पण: किं करिष्यिति
जिस मनुष्‍य में स्‍वयं का विवेक, चेतना एवं बोध नहीं है, उसके लिये शास्‍त्र क्‍या कर सकता है । ऑंखों से हीन अर्थात अन्‍धे मनुष्‍य के लिये दर्पण क्‍या कर सकता है । 

पशु से इंसान बने और बने 


सबकी गति है एक सी अंत समय पर होय, जो आये हैं जायेंगे राजा रंक फकीर । जनम होत नंगे भये, चौपायों की चाल , न वाणी न वाक्‍य थे पशुवत पाये शरीर । धीरे धीरे बदल गये चौपायों से बन इंसान । वाक्‍य और वाणी मिली वस्‍त्र पहन कर हुये बने महान । जाति बनी और ज्ञान बढ़ा तो बॉंट दिया फिर इंसान । अंत समय नंगे फिर भये, गये सब वेद शास्‍त्र और ज्ञान ।।   
 




इम्तिहान

में इस उम्मीद से डूबा की तू बचा लेगा में इस उम्मीद से डूबा की तू बचा लेगा
अब इस के बाद मेरा इम्तिहान क्या लेगा !!

में इस उम्मीद से डूबा की तू बचा लेगा
में भुज गया तो हमेशा के लिए भुज ही जाउगा
कोई चिराग नहीं हु जो फिर जला लेगा
अब इस के बाद मेरा इम्तिहान क्या लेगा !!

में इस उम्मीद से डूबा की तू बचा लेगा
अब इस के बाद मेरा इम्तिहान क्या लेगा !!

में उसका हो नहीं सकता बता देना उसे
लकीरें हाथ की अपनी वो सब जला लेगा
अब इस के बाद मेरा इम्तिहान क्या लेगा
में इस उम्मीद से डूबा की तू बचा लेगा !!



दुःख में सुमिरन सब करे सुख में करै न कोय।
जो सुख में सुमिरन करे दुःख काहे को होय ॥

तिनका कबहुँ ना निंदये, जो पाँव तले होय ।
कबहुँ उड़ आँखो पड़े, पीर घानेरी होय ॥

माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर ।
कर का मन का डार दे, मन का मनका फेर ॥

गुरु गोविंद दोनों खड़े, काके लागूं पाँय ।
बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो मिलाय ॥

सुख मे सुमिरन ना किया, दु:ख में करते याद ।
कह कबीर ता दास की, कौन सुने फरियाद ॥

साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय ।
मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय ॥
                                
माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर ।
कर का मन का डार दे, मन का मनका फेर ॥

जाती ना पूछो साधु की ,पूछ लीजिए ज्ञान ।
मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान ॥




Sunday 19 August 2012

GADHAVI BLOG

હસમુખ બી  ગઢવી ના જય માતાજી 
જશોદાનગર જય શ્રી સોસાયાટી 
 અમદાવાદ 382445






































मेरे दुसरे ब्लोग्स  देखने के लिए  निचे लिखे हुए  नाम  की ऊपर क्लिक  करे!

મારા બીજા બ્લોગ્સ જોવા માટે નીચે ના નામ ઉપર ક્લિક કરો !

My Photo
HASMUKH GADHAVI 

 
મોર નાચતે હુએ ભી રીતા હે  ઓર હંસ મરતે હુએ ભી ગાતા હે યે  જિંદગી ક ફંડા હે યારો  દુખો વાલી રાત નીંદ નહિ આતી ઔર ખુશી વાલી રાત ભલા કોન સોતાહે !!!!!!!

ગઢવી સમાજને હસમુખ ગઢવી ના જય માતાજી જય સોનલ મારા બ્લોગ માં મને જે આવડ્યું એ લખ્યું છે તો આપ મને જરૂર રીપ્લાય આપજો કૈક નવું તો ચાલો કઈક તો લખું જેથી આપ મને સલાહ તો આપો કે ભાઈ આ આમ ના હોય જે પણ દિલ ને ગમે એ તમ તમારે ઝીંકી નાખો ભાઈ ભાઈ મોજ કરો તમ તમારી જે ફાવે તે કાલી કાલી ભાષા માં બસ એક વાર સરું થઇ જવો આગળ આગળ જ્ઞાન મળતું જશે મને ગૌરવ છે કે મને આ પવિત્ર સમાજ માં જનમ મળ્યો છે હે માં જગદંબા મોગલ માં હિંગળાજ માં મને યુગે યુગે ગઢવી ચારણ સમાજ માજ જનમ આપજે jashodanagar jay shree society ghodasar ahmedabad 09158880792